JEHANABAD: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। बिहार में शराब पीने और बेचने की मनाही है इसके बावजूद ना तो पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। शराब के धंधेबाज तस्करी के लिए रोज नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं। शराबबंदी वाले बिहार में इस बार डॉक्टर की गाड़ी से विदेशी शराब की बड़े खेप बरामद किया गया है।
जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से आ रही एक बोलेनो कार जिस पर डॉक्टर का स्टीकर लगा है से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और कैन बियर पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि इसमें शराब तस्कर भागने में सफल रहा इस मामले में जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बलेनो गाड़ी पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और कैन बियर को गया के रास्ते जहानाबाद होते हुए पटना ले जाया जा रहा है..
इस सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने उस गाड़ी का मई हाल्ट के समीप से ही पीछा करना शुरू किया और उसको बभना बाईपास के समीप पुलिस ने उस गाड़ी को पकड़ा जिस पर कल 1046 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया हालांकि पुलिस को देखते हैं गाड़ी चला रहा शराब तस्कर गाड़ी से कूद कर भाग गया गाड़ी और शराब को पुलिस थाने लाकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।