ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बिहार : भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 8 लोग घायल, मृतकों के घर में मच कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Apr 2021 10:22:06 PM IST

बिहार : भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 8 लोग घायल, मृतकों के घर में मच कोहराम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. भीषण रोड एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग जख्मी हो गए. पटना, भागलपुर, किशनगंज और सुपौल में हुए अलग-अलग हादसों में 9 लोगों ने दम तोड़ा है. 


पहली घटना राजधानी पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुए भीषण सड़क हादसे में पति, पत्नी और बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कि पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर जगदंबा स्थान के निकट तेज गति से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी. इस दुर्घटना में वाहन में सवार दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पटना जिले के ही बिहटा के रहने वाला थे.मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स्‍कॉर्पियो पर सवार होकर एक दंपत्ति और उनकी चार साल की बेटी करौटा स्थित देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे. 


दूसरी घटना भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर एक स्काॅरर्पियो और मोटरसाइकिल के बीच हुए आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि भागलपुर के मुजाहिदपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद सैफ (21) और मोहम्मद गुफरान (19) शुक्रवार की संध्या मोटरसाइकिल से अलीगंज बाजार की ओर जा रहा थे, तभी रास्ते में हुसैनाबाद के निकट सामने से तेज रफ्तार से आये स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


तीसरी घटना सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र की है, जहां ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिसौनी गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलकर मोटरसाईकिल से त्रिबेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुआहा गांव अपने घर लोट रहे थे. तभी गौरबगंढ गांव के समीप 327 ई पर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. 


चौथी घटना किशनगंज जिले के पौआखाली की है, जहां डाकबंगला चौक के पास हुए एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो लड़कों की स्पॉट डेथ हो गई. दोनों मृतक बहादुरगंज के बिरनिया के रहने वाले थे. हादसे के बाद दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर बिरनिया जा रहे थे, तभी डाकबंगला चौक के पार तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार की और फिर रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.