PATNA : बिहार सरकार अब स्कूलों में काम करने वाले रसोईया और उनके सहायकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगी. बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना समिति के निदेशक ने सभी जिलों के डीपीओ को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोईया और उनके सहायकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाये.
ऑल इंडिया स्किम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक रामबली प्रसाद ने सरकार से यह मांग की थी कि क्वारंटाइन सेंटर में काम कर रहे रसोईया और उनके सहायकों को मास्क और सेनेटाइजर इधर उपलब्ध कराया जाये. समिति ने इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग से अनुरोध कर मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने राज्य के वैसे स्कूलों जिनका भवन अब तक के नहीं है. उनके लिए राशि जारी की है. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में खर्च के लिए 80 करोड़ 13 लाख 23 हजार की राशि जारी कर दी है.