PATNA: कोरोना संकट के बीच 8 कुलपतियों की मौज हो गई है. वह बिना राजभवन को सूचना दिए ही गायब हो गए है. जब सभी से लोकेशन पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दिए. जो गायब कुलपति है वह सबसे अधिक यूपी के रहने वाले हैं
नियमों की उड़ाई धज्जियां
कोरोना के आड़ में इन कुलपतियों ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी. बताया जा रहा है कि जो नियम है उसके अनुसार कोई भी कुलपति मुख्यालय तब छोड़ सकता है जब वह उसके बदले किसी को चार्ज दे. इसकी अनुमति उसको मुख्यालय से मिले. तब ही वह मुख्यालय छोड़ सकता है, लेकिन इन कुलपतियों ने नहीं माना.
2 को छोड़कर किसी ने नहीं की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था
सभी कुलपतियों से लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में पूछा गया, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए. जो वेबसाइट है कि उस पर छात्रों के पढ़ाई के लिए कुछ भी अपलोड नहीं किया गया है. इसमें से सिर्फ पटना विवि और ललित नारायण विवि की वेबसाइट पर ही ई कंटेंट मौजूद है. बाकी ने सिर्फ खानापूर्ति की है.
राजभवन ने मांगी रिपोर्ट
लॉकडाउन की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर राजभवन ने सभी सभी कुलपतियों से 20 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है. लॉकडाउन के बीच यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया है. फिर भी सभी इसको हल्के में ले रहे हैं. कोरोना संकट के बीच छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.