बिहार में पुराने लोगों के साथ नहीं रहेंगे नए प्रवासी मजदूर, सीएम नीतीश ने दिया सख्त निर्देश

बिहार में पुराने लोगों के साथ नहीं रहेंगे नए प्रवासी मजदूर, सीएम नीतीश ने दिया सख्त निर्देश

PATNA : बिहार में कोविड-19 महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. सीएम नीतीश ने कोरोना संकट को लेकर अपने सीनियर अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में सीएम नीतीश ने अपने अधिकारियों से यह सख्त निर्देश दिया कि अन्य राज्यों से आ रहे नए प्रवासी मजदूरों को पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ नहीं रखें.


राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर तमाम बड़े कदम उठाये जा रहे हैं. इस उच्चस्तरीय बैठक में सीएम के साथ कई जिलों के डीएम और एसपी ने भी बातचीत की. सरकार की ओर से इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ने अपने सीनियर अफसरों से कहा कि क्वारंटाइन सेंटर पर आ रहे नए प्रवासी मजदूरों को पुराने आवासित लोगों के साथ नहीं रखें. उनके रहने की अलग से व्यवस्था की जाये. सीएम नीतीश ने इस बैठक में कहा कि बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराइ जाये.


बिहार में फिलहाल कई प्राइवेट होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में बदलाव किया गया है, लेकिन सरकार ने अब बड़े होटलों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में भी प्रयोग करने का आदेश दिया है. सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर होटलों और व्यावसायिक भवनों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में प्रयोग किया जायेगा. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज की जाएगी.