बिहार में प्राइवेट स्कूलों को भरना होगा 1 लाख का जुर्माना, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

बिहार में प्राइवेट स्कूलों को भरना होगा 1 लाख का जुर्माना, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक बिहार में मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 7 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन  प्रमंडल आयुक्तों को यह निर्देश जारी किया है. मनमाने तरीके से फीस बढ़ोतरी करने वाली स्कूलों के खिलाफ कमिटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी.


शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक दंड भरना होगा. नियम के खिलाफ जाकर फीस बढ़ोतरी का कदम उठाने वाली स्कूलों को पहली बार में एक लाख और दूसरी बार  में दो लाख रुपये जुर्माना के रूप में भरने होंगे.