बिहार: प्रेगनेंट महिला की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने नर्सिंग होम स्टाफ पर लगाया आरोप, जमकर हंगामा

बिहार: प्रेगनेंट महिला की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने नर्सिंग होम स्टाफ पर लगाया आरोप, जमकर हंगामा

CHHAPRA: बिहार के छपरा के नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने 2 घंटे तक नर्सिंग होम में हंगामा किया और तोड़फोड़ भी किया.  इस दौरान लगभग 3 घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को शांत कराने की कोशिश है. लेकिन आक्रोशित परिजन सुनने को तैयार नहीं है.


मामला बुधवार के 11 बजे सदर हॉस्पिटल के निकट पुष्पांजलि सेवा सदन नामक नर्सिंग होम का है. जहां छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजयबगंज निवासी सविता देवी (32) ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजन हंगामा शुरू कर दिए. हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक और कंपाउंडर पर लापरवाही का आरोप लगाया. 


इस घटना के बारे में जानकरी देते हुए परिजनों ने बताया कि सविता को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां दर्द के बावजूद प्रसव नहीं हो रहा था. इसी कर्म हॉस्पिटल में मौजूद दलालों द्वारा भ्रमित कर पुष्पांजलि सेवा सदन में लाया गया. जहां 12 घंटे इलाज के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए महिला का आपरेशन करने की सलाह दी. और बुधवार की सुबह ऑपेरशन की शुरुआत हुई. लेकिन आपरेशन के डेढ़ घंटे बाद तक कोई जबाब नहीं आया तो परिजन मरीज के बारे में पूछने लगे तो नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी बहाना बनाने लगे. जब परिजन को शक हुआ तो वे ऑपेरशन थियेटर में घुसे. वहां देखा तो देमरीज ऑपरेशन बेड पर मृत पड़ी है. जिसके बाद नर्सिंग होम के सभी कर्मचारी फरार हो गए हैं.