बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल जारी, 14 दिसंबर से होगी काउंसलिंग

बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल जारी, 14 दिसंबर से होगी काउंसलिंग

PATNA: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया पंचायत चुनाव के बाद शुरु होगी। शिक्षकों के नियोजन के लिए विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब 14 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू की जाएगी।


बिहार में तकरीबन 14 हजार शिक्षक पदों पर काउंसलिंग पंचायत चुनाव के कारण 12 दिसंबर तक स्थगित की गयी थी। राज्य की 9000 नियोजन में से 1300 इकाइयों में करीब 14000 शिक्षकों की भर्ती का काउंसलिंग शेड्यूल बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशालय जारी करने वाला था। 


इसे लेकर संबंधित जिलाधिकारियों से निदेशालय ने सुझाव भी मांगे थे। लेकिन तभी पंचायत चुनाव सामने आ गया। जिसके मद्देनजर इसे 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब पंचायत चुनाव के बाद 14 दिसंबर से नियोजन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 14 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।