शराबबंदी वाले बिहार में दूसरे नशे का चलन बढ़ा! पुलिस ने 30 लाख की स्मैक के साथ चार धंधेबाजों को दबोचा

शराबबंदी वाले बिहार में दूसरे नशे का चलन बढ़ा! पुलिस ने 30 लाख की स्मैक के साथ चार धंधेबाजों को दबोचा

ARARIA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए लेकिन नशे के आदि हो चुके लोग इसकी गिरफ्त से बाहर नहीं आ पा रहे हैं और दूसरे नशों का इस्तेमाल करने लगे हैं। अररिया में पुलिस ने 30 लाख रुपये के स्मैक के साथ 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।


पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बनखत्ता चौक स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान से तीन सौ पांच ग्राम तथा पलासी चौक से तीन ग्राम स्मैक बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार धंधेबाजों को भी अरेस्ट किया है।


गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 53 हजार सात सौ रुपये कैश, दो बाइक, चार मोबइल को जब्त किया है। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि बरामद स्मैक की अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये है। फिलहाल गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।