SHEOHAR: शराब पकड़ने में लगी बिहार की पुलिस का इकबाल कहां चला गया है इसकी एक बार फिर झलक शिवहर में देखने को मिल गयी. शिवहर में जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में जीत के बाद जश्न में ताबड़तोड़ गोलियां चलवायीं. इसमें तीन लोग घायल हो गये हैं. हम आपको बता दें कि एक दिन पहले भी कटिहार में जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव जीतने वाले ने सड़क पर गोलियां चलवायी थीं.
दरअसल शिवहर जिले में आज जिला परिषद के अध्यक्ष औऱ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था. इस चुनाव में बाहुबली विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की. उनके विरोध में कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ. लिहाजा जिलाधिकारी सज्जन राजशेखर ने छोटा विजय को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंप दिया. जीत हासिल होने के बाद छोटा विजय और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. इसी विजय जुलूस में बीच सड़क पर ताबडतोड़ फायरिंग की गयी. जश्न की फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन महिला की स्थिति गंभीर हो गयी लिहाजा उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
शिवहर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष बनने के बाद विजय कुमार सिंह और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला था. इसी जुलूस में फतेहपुर के पास फायरिंग की गई. फायरिंग के कारण गोली लगने से फतहपुर की रहने वाली रंभा देवी और उनका नाती ओमप्रकाश घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किया है. घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी और एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के साथ बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कहां है कानून का डर
गौरतलब है कि एक दिन पहले कटिहार में भी जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थकों ने बीच सड़क पर ताबडतोड़ गोलियां चलाकर जश्न मनाया था. कटिहार में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत के बाद जमकर हर्ष फायरिंग की गई. हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ये दिख गया कि कानून का राज किस हद तक पाताल में पहुंच चुका है. बीच बाजार में जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थकों ने बेखौफ होकर राइफल से गोलियां बरसायी. वाकया कोलासी बाजार में हुआ था. कटिहार जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रश्मि सिंह की जीत के बाद उनके समर्थकों ने समाहरणालय परिसर से कोलासी बाजार जीत का जश्न मनाया. कोलासी बाजार में हथियारों से लैस उनके समर्थकों ने जमकर फायरिंग की. प्रशासन की मनाही के बावजूद वे बेखौफ होकर हर्ष फायरिंग करते दिखे. इसका वीडियो भी वायरल हो चुका है.