बिहार में प्लाज्मा डोनर को मिलेगा 5 हजार रुपए इनाम, सीएम नीतीश ने की घोषणा

बिहार में प्लाज्मा डोनर को मिलेगा 5 हजार रुपए इनाम, सीएम नीतीश ने की घोषणा

PATNA: बिहार में अब प्लाज्मा डोनर को सरकार 5 हजार रुपए का इनाम देगी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद इसकी घोषणा की है. बिहार में कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा से किया जा रहा है. ऐसे में प्लाज्मा डोनर को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम ने इनाम देने का एलान किया है.

एम्स में हो रहा इलाज

प्लाज्मा थेरेपी से पटना एम्स में इलाज हो रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक 125 से अधिक लोगों ने प्लाज्मा डोनरों ने अब तक पटना एम्स में प्लाज्मा दान किया है. इससे 58 अति गंभीर संक्रमित कोरोना मरीज का इलाज किया गया है. प्लाज्मा थेरेपी के इलाज से अब तक 34 अति गंभीर मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जो इलाज में कारगर साबित हो रहा है.  

प्लाज्मा थेरेपी इलाज

 यह राशि वैसे प्लाज्मा डोनरों को दी जाएगी, जो स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा लोकहित में कोरोना पीड़ित को दान करने के लिए सामने आएंगे.  प्लाज्मा थेरेपी अति गंभीर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए की जाती है. इस थेरेपी के तहत पूर्व में संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके मरीज द्वारा दिये गए रक्त से प्लाज्मा को अति गंभीर मरीजों के शरीर में चढ़ाया जाता है. इससे मरीज के शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है, जो कोरोना संक्रमण समाप्त करने में सहायक होता है.  


बुजुर्ग और बच्चों को बाहर नहीं निकलने की दी सलाह

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संकट को लेकर बिहारवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी. नीतीश मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने का सलाह दी. सीएम ने कहा कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर बाहर नहीं निकले. गांधी मैदान के कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बुजुर्ग और बच्चों की एंट्री पर रोक लगाई गई थी.