बिहार में फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 436 नये संक्रमित, एक की गई जान

बिहार में फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 436 नये संक्रमित, एक की गई जान

PATNA : बिहार में कोरोना के मामले में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 436 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 192 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं. नए कोरोना मामले के साथ राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2344 हुई. वहीं, पटना एम्स में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. 


बीते 24 घंटे कुल 1,27,632 सैम्पलों की जांच हुई. इनमें 436 पॉज़िटिव मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, 361 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राजधानी पटना में सबसे अधिक 192 संक्रमित मिले हैं. वहीं, भागलपुर में 41 मामले दर्ज किये गये. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2344 हुई. जिसमें सबसे अधिक 1312 और भागलपुर में 179 सक्रिय मामले हैं.


पटना के अलावा भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया व पूर्णिया में 12-12, बेगूसराय में 11, बांका व मुजफ्फरपुर में 10-10, रोहतास में 9, सीवान और औरंगाबाद में 8 नये संक्रमित पाये गये. पीएमसीएच में एक दिन में कुल 806 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की गयी. इनमें 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं, पटना एम्स पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, और एनएमसीएच व प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर कुल नौ कोरोना मरीजों को भर्ती किया गया है.