PATNA: पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई के टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद केंद्रीय एजेंसियां सतर्क हुईं और बाद में पूरे देश में पीएफआई को बैन कर दिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी पीएफआई से जुड़े लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए है। कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI से जुड़े संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की जानकारी बिहार सरकार मुख्य सचिव को भेजी थी। इसी बीच बिहार के खुफिया विभाग के आईजी के आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रासलेशन सेंटर के जिहाद तंत्र का खुलासा हुआ है। खुफिया विभाग के आईजी ने बिहार के सभी जिलों के एसपी और इंटेलिजेंस ब्यूरो को पत्र लिखकर ITC पर नजर रखने को कहा है और अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
आईजी के इस आदेश के बाद PFI के इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर के आतंकी लिंक की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक आईटीसी पीएफआई का ही एक संगठन है जो मुस्लिम युवकों को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग देता है। आईटीसी मुस्लिम युवकों को जिहाद के लिए तैयार करने लिए इससे जुड़ी जानकारियां और किताबें उपलब्ध कराता है। बिहार के मुस्लिम युवकों को आईटीसी की तरफ से जिहादी किताबें और टेक्सट माध्यम से स्क्रिप्ट्स भेजी जाती है। बिना VPN के कोई भी व्यक्ति आईटीसी की वेबसाइट को नहीं खोल सकता है। इसके आलावा आईटीसी दूसरे माध्यमों से भी मुस्लिम युवकों को जिहाद की ट्रेनिंग दे रहा है।
बिहार समेत पूरे देश में पीएफआई की लिंक संगठन आईटीसी एक्टिव है। आईजी की तरफ से जारी आदेश के बाद बिहार का पुलिस महकमा इसको लेकर सतर्क हो गया है। आई की निर्देश के बाद सभी जिलों के एसपी ने थानेदारों को आईटीसी की वेबसाइट पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है।संभावना जताई जा रही है कि पीएफआई के लिंक संगठन के खुलासे के बाद जल्द ही इससे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।