PATNA: नीतीश सरकार ने बिहार में काम कर रहे पत्रकारों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बडा फैसला लिया है. सरकार ने उन्हें फ्रंटलाइन वर्करों की सूची में शामिल कर लिया है. लिहाजा अब बिहार के पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जायेगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि सूबे में काम रहे सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता दी जायेगी. सरकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ ही गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी ये सुविधा देने का फैसला लिया है.
गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी से सत्यापन कराना होगा. तब उन्हें ये सुविधा मिलेगी. सरकार ने कहा है कि कोरोना के समय में पत्रकार भी प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं. वे लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह कर रहे हैं.