PATNA: रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 30 मार्च को होने वाली रामनवमी को कड़ी व्यवस्था रहेगी. जिसको लेकर थाना पुलिस के अलावा सुरक्षा के मध्यनजर 15 सौ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. इसको लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और उसके आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया जायेगा.
बता दें गुरुवार को पटना के DM डॉ चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया. इस बैठक में श्री महावीर स्थान न्यास समिति, शोभायात्रा अभिनंदन समितियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे.
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर सालों से रामनवमी के मौके पर पूरे शहर में लगभग एक लाख पांच हजार छोटे-बड़े झंडे लगाये जायेंगे. इस बार कोलकाता के कलाकार डाकबंगला चौराहे की ओर आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर आकर्षक तोरण द्वार बनाये जायेंगे. इस बात की जानकारी गुरुवार को श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने संयुक्त रूप से दी.