PATNA : पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही अब पटना सहित पूरे बिहार में ठंड बढ़ेगी. न्यूनत तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट होने के आसार हैं. वहीं दिन में धूप खिलेगा, लेकिन सुबह में घना कोहरा रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार की शाम से ही पटना सहित पूरे बिहार में बारिश हुई. बेमौसम हुई बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने वाला है, जिसके बाद अब ठंड बढ़ेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मौसम साफ होने के कोई आसार नहीं हैं. सुबह से ही पटना में घना कोहरा छाया रहेगा, लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल सकती है.