बिहार: भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB और तस्करों के बीच मुठभेड़, कमांडेंट सहित एक तस्कर घायल

बिहार: भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB और तस्करों के बीच मुठभेड़, कमांडेंट सहित एक तस्कर घायल

ARRIAH: बिहार के अररिया जिला से खबर आ रही है जहां भारत नेपाल सीमा से सटे पतराहा बॉर्डर पर एसएसबी जवान व तस्करों के बीच मुठभेड़ हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जब बॉर्डर एरिया में औचक निरीक्षण करने निकले सीमा सुरक्षा बल के कमांडेट ने नेपाल से भारत में प्रवेश किए तस्कर को दबोचा तो उसने कमांडेट को गोली मार दी. साथ ही एक तस्कर भी घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए फारबिसगंज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.


बताया जा रहा है घूरना थानाक्षेत्र के पथराहा की ये घटना है. जहां तस्कर और कमांडर के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें एक कमांडर के साथ तस्कर घायल हो गए. कमांडेंट को घायल हालत में फारबिसगंज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार SSB के 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद अपने बटालियन के साथ वे औचक निरीक्षण पर निकले थे. इसी दौरान संदेह के आधार पर तस्कर को पकड़ा गया. जब SSB के जवानों ने तस्कर को पकड़ा तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. फिर दोनों ओर से गोलीबारी हुई. वही तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी के परिजन ने बताया कि वो सेब लेकर जा रहा था. मालूम हो कि नेपाल से चाईनीज  सेब की तस्करी भी काफी होती है.