AURANGABAD: औरंगाबाद में एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगली इलाके से पांच शक्तिशाली आईईडी प्रेशर बम को बरामद किया, जिसे बाद में ब्लास्ट करा दिया। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जंगल में आईईडी को प्लांट किया था।
दरअसल, अति नक्सल प्रभावित मदनपुर के पचरुखिया जंगल में नक्सलियों की चहलकदमी की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान जवानों ने पांच आईईडी प्रेशर बम को बरामद किया। इन प्रेशर बम को पुलिस पेट्रोलिंग वाले रास्ते में प्लांट किया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने पूरी सावधानी के साथ ब्लास्ट करा कर नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों के तत्परता से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से उनका मनोबल टूट चुका है हालांकि बीच-बीच में वह अपनी मौजूदगी का एहसास भी पुलिस को कराते रहते हैं। पूरे मामले पर एसडीपीओ सदर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।