नगर निकाय चुनाव के पहले होंगे तबादले, तीन साल से जमे कर्मियों का ट्रांसफर तय

नगर निकाय चुनाव के पहले होंगे तबादले, तीन साल से जमे कर्मियों का ट्रांसफर तय

PATNA : राज्य में नगर निकाय चुनाव की घोषणा का इंतजार बेसब्री से हो रहा है लेकिन नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले तबादलों का दौर शुरू होने वाला है। दरअसल नगर निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य के नगर निकायों और वार्डों में 3 साल या उससे ज्यादा अरसे से जमे स्थायी और दैनिक कर्मियों को तत्काल हटाने का फैसला लिया गया है। इन सभी का तबादला दूसरी जगह पर तय माना जा रहा है। नगर विकास एवं आवास विभाग में इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। 


विभागीय उप निदेशक के बुद्ध प्रकाश में सभी नगर निगम के कमिश्नर और नगर पंचायत के साथ-साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को आदेश दिया है। सरकार की तरफ से जारी दिशानिर्देश में कहा गया है कि राज्य के नगर निकायों और नगर पालिका चुनाव को देखते हुए जल्द ही आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है। ऐसे में चुनाव से पहले वार्ड स्तर तक वैसे कर्मियों का तबादला दूसरी जगह किया जाए जो 3 साल या उससे अधिक अरसे से एक ही वार्ड में पदस्थापित हैं। तबादले का आदेश बिना देरी किए जारी करने का निर्देश दिया गया है। 


विभाग की तरफ से दिशा निर्देश जारी रखें के बाद अब इंतजार है, तबादले का आदेश जारी होने का। आपको बता दें कि राज्य में किसी भी वक्त नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज सकता है और इसकी संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने स्तर से पहल की है। राज्य में नगर निकाय चुनाव की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग के ऊपर है और आयोग ने अपने स्तर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं।