1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Mar 2024 04:59:29 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागरपुल से आ रही है, जहां नदी में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। चारों बच्चे बुधवार को नहाने के लिए नदी में गए थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिननगर पुरैनी की है।
दरअसल, दिननगर पुरैनी गांव का एक बच्चा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह डूबने लगा, जिसके बाद नदी के पास मौजूद एक लड़के ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगा। जिसके बाद बारी बारी से दो और लड़कों ने नदी में छलांग लगा दी लेकिन चारों गहरे पानी में डूब गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में बच्चों के परिजन नदी के किनारे पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों का शव नदी में तलाश कर रही है। उधर, मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।