बिहार में मॉब लिंचिंग : शख्स को गोली मारकर भाग रहे थे दो अपराधी, भीड़ ने एक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

बिहार में मॉब लिंचिंग : शख्स को गोली मारकर भाग रहे थे दो अपराधी, भीड़ ने एक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

CHAPRA : इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां मांझी के मरहा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यहां आक्रोशित भीड़ ने एक अपराधी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया जबकि एक अपराधी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।


बताया जा रहा है कि मांझी के मरहा गांव में सोमवारी की सुबह दो अपराधी एक शख्स को गोली मारकर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।