बिहार में मिले 13534 नए कोरोना मरीज, पटना के अलावा नालंदा और वैशाली में स्थिति खराब

बिहार में मिले 13534 नए कोरोना मरीज, पटना के अलावा नालंदा और वैशाली में स्थिति खराब

PATNA : बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार  को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 534 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. राजधानी पटना के अलावा नालंदा,  पश्चिमी चंपारण और वैशाली में भी स्थिति ख़राब होती हुई नजर आ रही है. 


रविवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 13 हजार 534 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2748 नए मरीज मिले हैं. इससे पहले बीते दिन अब तक के सारे रिकार्ड टूट गए थे. कल पटना में सर्वाधिक 3024 न्यू पॉजिटिव केस मिले थे.


रविवार को राजधानी पटना के अलावा बिहार के 5 अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं. वैशाली में 805, पश्चिमी चंपारण में 652, नालंदा में 611, बेगूसराय में 569, गया में 544 और भागलपुर में 535 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 89 हजार 393 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.