बिहार में मौलवी ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर मामले का हुआ खुलासा, गुस्साए लोगों ने मदरसा में लगाया ताला

बिहार में मौलवी ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर मामले का हुआ खुलासा, गुस्साए लोगों ने मदरसा में लगाया ताला

MADHUBANI: बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है जहां मदरसा का मौलवी नाबालिग छात्रा को लगातार हवस का शिकार बनाता था। बच्ची वहां पढ़ने जाती थी और जब सभी बच्चे चले जाते थे तब उसके साथ मौलवी गंदा काम करता था और हर बार यह जान से मारने की धमकी देता था। यहां तक कि वो किसी से यह बात ना कहे मौलवी छात्रा से कुरान पर हाथ रखवाकर कसम खिलाता था और जब छात्रा इसका विरोध करती थी तब चाकू से मारने की धमकी देता था। 


जब छात्रा 7 महीने की प्रेग्नेंट हो गयी तब यह मामला सामने आया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तब वो गुस्सा हो गये और मदरसा में पहुंचकर वहां ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा मचाया। घटना मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र का है जहां मदरसा के हेड मौलवी पर यह गंभीर आरोप एक छात्रा ने लगाया है। खुटौना थाने में हेड मौलवी कारी शाहनवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपी हेड मौलवी लौकही थाना क्षेत्र के सनपतहा गांव का रहने वाला है। 


हेड मौलवी कारी शाहनवाज पर मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा जब 7 माह की गर्भवती हो गयी तब मौलवी की करतूत सामने आई। छात्रा ने बताया कि पढ़ने के लिए जब वो मदरसा आती थी तब मौलवी साहब की गंदी नजर उस पर लगी रहती थी। जो भी यहां पढ़ने आते थे उनकी छुट्टी होने पर सबको जाने दिया जाता था लेकिन मुझे जबरन रोक लिया करते थे। फिर सन्नाटे में मेरे साथ वो शारीरिक संबंध बनाता था। उसकी इस करतूत से परेशान हो गयी थी। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं? मौलवी जान से मारने की धमकी देता था यही नहीं कुरान की कसम खिलाता था कि यदि तुम किसी को यह बात कही तो अल्लाह माफ नहीं करेगा। 


छात्रा ने अल्लाह की डर से अपने अब्बू अम्मी को भी यह बात नहीं बतायी। लेकिन जब वो सात महीने की प्रेग्नेंट हो गयी और पेट दिखने लगा तब घरवालों को इस ओर नजर गया। परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तब वो काफी सहम सी गयी। फिर उसने पूरी बात अपनी अम्मी को बतायी। यह बात सुनकर पूरा परिवार काफी सदमें में चला गया। फिर जब ग्रामीणों को यह बात बतायी गयी तो लोग गुस्सा हो गये और मौलवी को खोजते खोजते मदरसा पहुंच गये। 


मौलवी की इस करतूत से लोग काफी गुस्साए थे। आक्रोशित लोगों ने मदरसे में ताला लगा दिया और मौलवी की एंट्री को ही बंद कर दिया। वही इस बात की जानकारी जब मौलवी को हुई कि लड़की ने सारी बात बता दिया है तब से वो फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वही गिरफ्तारी की डर से मौलवी मधुबनी से फरार हो गया है।