टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 May 2024 08:34:20 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है जहां मदरसा का मौलवी नाबालिग छात्रा को लगातार हवस का शिकार बनाता था। बच्ची वहां पढ़ने जाती थी और जब सभी बच्चे चले जाते थे तब उसके साथ मौलवी गंदा काम करता था और हर बार यह जान से मारने की धमकी देता था। यहां तक कि वो किसी से यह बात ना कहे मौलवी छात्रा से कुरान पर हाथ रखवाकर कसम खिलाता था और जब छात्रा इसका विरोध करती थी तब चाकू से मारने की धमकी देता था।
जब छात्रा 7 महीने की प्रेग्नेंट हो गयी तब यह मामला सामने आया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तब वो गुस्सा हो गये और मदरसा में पहुंचकर वहां ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा मचाया। घटना मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र का है जहां मदरसा के हेड मौलवी पर यह गंभीर आरोप एक छात्रा ने लगाया है। खुटौना थाने में हेड मौलवी कारी शाहनवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। आरोपी हेड मौलवी लौकही थाना क्षेत्र के सनपतहा गांव का रहने वाला है।
हेड मौलवी कारी शाहनवाज पर मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा जब 7 माह की गर्भवती हो गयी तब मौलवी की करतूत सामने आई। छात्रा ने बताया कि पढ़ने के लिए जब वो मदरसा आती थी तब मौलवी साहब की गंदी नजर उस पर लगी रहती थी। जो भी यहां पढ़ने आते थे उनकी छुट्टी होने पर सबको जाने दिया जाता था लेकिन मुझे जबरन रोक लिया करते थे। फिर सन्नाटे में मेरे साथ वो शारीरिक संबंध बनाता था। उसकी इस करतूत से परेशान हो गयी थी। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं? मौलवी जान से मारने की धमकी देता था यही नहीं कुरान की कसम खिलाता था कि यदि तुम किसी को यह बात कही तो अल्लाह माफ नहीं करेगा।
छात्रा ने अल्लाह की डर से अपने अब्बू अम्मी को भी यह बात नहीं बतायी। लेकिन जब वो सात महीने की प्रेग्नेंट हो गयी और पेट दिखने लगा तब घरवालों को इस ओर नजर गया। परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तब वो काफी सहम सी गयी। फिर उसने पूरी बात अपनी अम्मी को बतायी। यह बात सुनकर पूरा परिवार काफी सदमें में चला गया। फिर जब ग्रामीणों को यह बात बतायी गयी तो लोग गुस्सा हो गये और मौलवी को खोजते खोजते मदरसा पहुंच गये।
मौलवी की इस करतूत से लोग काफी गुस्साए थे। आक्रोशित लोगों ने मदरसे में ताला लगा दिया और मौलवी की एंट्री को ही बंद कर दिया। वही इस बात की जानकारी जब मौलवी को हुई कि लड़की ने सारी बात बता दिया है तब से वो फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वही गिरफ्तारी की डर से मौलवी मधुबनी से फरार हो गया है।