ARARIA : बिहार में दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला अररिया से सामने आया है, जहां ससुराल आए युवक ने एक पांच साल की मासूम को अपने हवस का शिकार बना डाला। आरोपी युवक बच्ची को उठाकर अपनी पत्नी के घर ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।
दरअसल, पूरा मामला भरगामा थानाक्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर पीड़ित बच्ची अपने घर के बरामदे में सो रही थी, तभी आरोपी शख्स वहां पहुंचा और बच्ची को उठाकर बगल के कमरे में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की। मासूम बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।
लोगों को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। हालांकि लोगों ने उसे पहचान लिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद आरोपी को धर-दबोचा और महिला थाने को सौंप दिया। पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।