ROHATAS : इस वक्त खबर बिहार के रोहतास जिला के दिनारा से है। जहां दिनारा थाना क्षेत्र के बराढी कला गांव में शराब बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जाता है कि 1 जून को गांव में शराब बनाने से मना करने को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में बराढ़ी कला के बाला मुशहर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। लेकिन आर्थिक समस्या के कारण मरीज का इलाज घर पर ही हो रहा था। जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।
मृतक के परिजन पप्पू मुसार ने बताया कि गांव में कुछ लोग देसी शराब बनाने का काम करते हैं। गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वे लोग नाराज हो गए। पहले तो शराब बनाने से इंकार कर दिया; लेकिन बाद में फिर जब शराब बनाना जाने लगा तो मना करने पर मारपीट की गई। जिसमें घायल व्यक्ति की आज मौत हो गई।