1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 11:38:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य में अमीन बहाली की प्रक्रिया मार्च महीने में पूरी कर ली जाएगी. विधानसभा में आज अमीनों की कमी का मामला बीजेपी के विधायक कुंदन सिंह ने उठाया. विधानसभा में उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि राज्य के अंदर अमीनों की कमी को कब तक दूर कर लिया जाएगा. इसके जवाब में मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अमीन बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और ट्रेनिंग का काम जारी है. मार्च महीने में नए अमीरों को तैनात कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि विधायक कुंदन सिंह ने विधानसभा में सवाल किया था कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 25 पंचायत में स्वीकृत 59 सरकारी अमीन पद के विरुद्ध मात्र 2 अमीनों के कार्यरत होने के कारण जमीन एवं सड़क संबंधित विवाद सुलझ नहीं पाता है, जिससे आमलोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार उक्त क्षेत्र में स्वीकृत पद के विरुद्ध सरकारी अमीन का पदस्थापन करवाने का विचार रखती है?
इस पर मंत्री राम सूरत राय ने जवाब देते हुए कहा कि मार्च के अंत तक सभी जगहों पर अमीन भेज दिए जाएंगे. नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. ट्रेनिंग के बाद मार्च में उनकी तैनाती कर दी जाएगी.