ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Crime News: ‘यादवों के खिलाफ बोला तो गोली मार दूंगा’, बीजेपी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Politics: बारिश और खराब मौसम के बीच भी RJD प्रत्याशी रामबाबू सिंह का तूफानी जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता ने किया भव्य स्वागत Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे रीतलाल यादव, पटना हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Bihar Politics: ‘बिहार एनडीए के साथ, विपक्ष का मैनिफेस्टो आईवॉश’, रोहित सिंह का तेजस्वी पर हमला Dharmendra Health: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती

बड़ी खबर : बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर फैसला कल, सोमवार को तय हो जाएगी मंत्रियों की सूची, MLC के नाम भी होंगे फाइनल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jan 2021 09:55:35 PM IST

बड़ी खबर : बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर फैसला कल, सोमवार को तय हो जाएगी मंत्रियों की सूची, MLC के नाम भी होंगे फाइनल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर राज्यपाल कोटे से एमएलसी के मनोनयन पर बडी खबर सामने आ रही है. सोमवार को दोनों मामले सुलझा लिये जायेंगे. बीजेपी सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है.


बिहार को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बैठक
बिहार में सरकार को लेकर सारे मामलों को सुलझाने के लिए बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. सोमवार की शाम ये बैठक होगी. पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दिल्ली में ही हैं. वहीं दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को दिल्ली तलब कर लिया गया है. इन चारों के अलावा बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे.


बीजेपी सूत्रों ने बताया कि सोमवार को होने वाली इसी बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी कोटे के तमाम मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिये जायेंगे. सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र यादव ने अपने हिसाब से मंत्रियों के नाम पहले ही तय कर लिये थे लेकिन सुशील मोदी कैंप ने उस पर आपत्ति जतायी थी. कहा गया था कि भूपेंद्र यादव ने जो सूची तैयार की है उसमें सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों का ख्याल नहीं रखा गया है. इसके बाद मंत्रियों की सूची में फेरबदल का फैसला लिया गया था.


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र यादव ने फिर से मंत्रियों की नयी लिस्ट तैयार की है. सोमवार को वे उस सूची पर संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ चर्चा करेंगे. उसी बैठक में ही नये मंत्रियों का नाम फाइनल कर दिया जायेगा.


बीजेपी की इस बैठक में राज्यपाल कोटे से मनोनीत होने वाले एमएलसी का नाम भी तय किया जायेगा. पिछले मई से ही बिहार में राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों के मनोनयन का मामला फंसा हुआ है. देरी बीजेपी की ओर से ही हो रही है जिसने अब तक अपनी सूची जेडीयू को नहीं सौंपी है. सोमवार को ये मामला भी सुलझा लिये जाने के आसार हैं.


इसी सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार
बीजेपी सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह में बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. दरअसल मंत्रिमंडल में विस्तार का मामला बीजेपी के कारण ही फंसा था. नीतीश कुमार कह चुके हैं कि बीजेपी की ओर से मंत्रिय़ों की सूची नहीं दिये जाने के कारण वे मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार को बीजेपी नीतीश कुमार को मंत्रियों की सूची सौंप देगी. उसके तत्काल बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जायेगा.