बिहार में महिला ने पति के सामने ही पुल से नदी में लगायी छलांग: गहरे पानी में डूबती पत्नी को बेबस देखता रहा पति

बिहार में महिला ने पति के सामने ही पुल से नदी में लगायी छलांग: गहरे पानी में डूबती पत्नी को बेबस देखता रहा पति

CHHAPRA: बिहार के छपरा में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. बाइक पर बैठकर पति के साथ जा रही महिला ने सरयू नदी के पुल पर गाड़ी रूकवाई. फिर उल्टी करने के बहाने पुल के किनारे जा खड़ी हुई. पति इंतजार कर रहा था कि पत्नी लौट कर बाइक पर बैठेगी लेकिन महिला ने पुल की रेलिंग पर चढ़ कर करीब 100 फीट नीचे बह रही सरयू नदी में छलांग लगा दिया. बदहवास पति भागकर पहुंचा लेकिन पत्नी को नदी में डूबते देखने के अलावा और कुछ नहीं कर पाया.


घटना उत्तर प्रदेश और बिहार को जोडने वाले मांझी जयप्रभा सेतु पर हुई. सोमवार की दोपहर जयप्रभा पुल पर तब अफरातफरी मच गया जब एक महिला ने नदी में छलांग लगा दिया.  पति के सामने ही पत्नी करीब सौ फीट नीचे बह रही सरयू नदी में कूद गयी और फिर गहरे पानी में समा गई. बदहवास पति ने पहले पत्नी को पानी में समाते देखा फिर भाग कर स्थानीय मछुआरों के पास पहुंचा. स्थानीय मछुआरों ने पानी में महिला को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसे तलाश नहीं पाये. 


सरयू नदी में छलांग लगाने वाली महिला छपरा के रिविलगंज थाने के आलेख टोला की सुनीता देवी थी. 25 वर्षीय सुनीता देवी अपने पति सतीश प्रसाद के साथ जा रही थी और इसी बीच नदी में कूद गयी. सतीश प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी. उसका इलाज चल रहा था. सोमवार को भी वह अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर छपरा के डॉक्टर के पास ले जा रहा था. रास्ते में जयप्रभा सेतु आया तो पत्नी ने बाइक रोकने को कहा. उसने कहा कि उसे उल्टी आ रहीहै. बाइक से उतर कर वह रेलिंग के पास गयी और फिर अचानक से नीचे नदी में कूद गयी. अपनी पत्नी को नदी में कूदते देख लाचार पति शोर मचाने लगा. 


सतीश प्रसाद को चीखते देख नदी किनारे खड़े मछुआरे नाव लेकर नदी में उतर पडे. उन्होंने डूब रही महिला को नाव के सहारे ढ़ूढ़ने और बचाने की लेकिन सफल नहीं हो पाये. घटना की सूचना मिलने के बाद माँझी तथा बैरिया थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस भी स्थानीय मछुआरों के सहारे शव की तलाश करा रही है. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. नदी में कूदने वाली महिला के दो बेटे औऱ एक बेटी है.