Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?
22-Oct-2021 09:47 PM
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में लव जिहाद की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सामने आयी है. एक अनाथ युवती को पहले नाम बदल कर प्रेमजाल में फंसाया गया. फिर उससे शादी कर ली और शादी के बाद युवती से जबरन देह-व्यापार कराया जाने लगा. इस खौफनाक कहानी को अंजाम देने वाला व्यक्ति पहले से ही शादीशुदा औऱ बाल बच्चेदार था लेकिन उसने इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी.
सड़क पर चलती बाइक से कूद कर भागी युवती
दरअसल गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर के करजा के पास अख्तियारपुर में एक महिला चलती बाइक से कूद पड़ी औऱ सड़क पर खड़े होकर चिल्लाने लगी. वह लोगों से गुहार लगा रही थी कि उसे बचा लें. उसे बाइक पर बिठा कर ले जा रहे व्यक्ति नशे में धुत्त था औऱ बीच सड़क पर लोगों के बीच ही युवती को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश कर रहा था. आस-पास के लोग ये नजारा देख कर रूक गये. उन्होंने दोनों को रोक लिया. युवती रोते हुए बचाने की गुहार लगा रही थी. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ा औऱ करजा थाना पुलिस को खबर किया.
रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सामने आयी
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती और उसे ले जा रहे व्यक्ति को थाने पर लाया और पूछताछ शुरू की. फिर जो कहानी सामने आयी उससे थानेदार मणि भूषण समेत वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खडे हो गए. युवती ने जो कहानी सुनायी उससे लव जिहाद का बेहद वीभत्स रूप सामने आ गया.
नाम बदल कर अनाथ लड़की को फांसा
पीडित युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बचपन में ही गुजर गये थे. इसके कारण वह काफी अभाव में जिंदगी जी रही थी. बाद में वह जागरण में प्रोग्राम करने लगी जिससे कुछ पैसे मिल जाते थे. इसी बीच पिछले साल उसे एक युवक मिला जो उससे सहानुभूति जताने लगा. युवक ने अपना नाम बबलू राय बताया औऱ खुद को अनाथ औऱ कुंवारा बताया. बबलू राय ने युवती की मदद करने के बहाने उससे संबंध बढ़ाया और फिर प्यार के झांसे में ले लिया. बबलू राय ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, अनाथ युवती ने हामी भर दी.
कोर्ट में खुली पोल पर बेबस थी युवती
युवती ने थानेदार को बताया कि पिछले साल 17 अगस्त 2020 को बबलू राय उससे शादी करने के लिए कोर्ट गया. वहां दोनों से आधार कार्ड मांगा गया. युवती ने तब देखा कि बबलू राय के आधार कार्ड पर उसका नाम मो. गुलाम रसूल लिखा है. युवती ने बताया कि बबलू का नाम गुलाम रसूल देख कर वह हैरान हो गयी. उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. लेकिन तब गुलाम रसूल अपनी असलियत पर उतरा. प्रेम संबंधों के दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना था. गुलाम रसूल ने उसके वीडियो बना लिये थे. उसने युवती को वो वीडियो दिखाते हुए कहा कि वह सारे वीडियो वायरल कर देगा. फिर देखते हैं कि कौन उससे शादी करेगा. लाचार युवती के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा औऱ उसने कोर्ट शपथपत्र के माध्यम से शादी कर ली.
शादी के बाद कराने लगा देह व्यापार
युवती ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि गुलाम रसूल पहले से ही शादी शुदा है औऱ उसके तीन बच्चे भी हैं. युवती जब सवाल पूछती को गुलाम रसूल उसके साथ जमकर मारपीट करता था. युवती को मारपीट कर गुलाम रसूल जबरन शारीरिक संबंध बनाने के अलावा देह व्यापार कराने के लिए मजबूर कर दिया. युवती ने बताया कि गुलाम रसूल अक्सर उसके गले पर चाकू रखकर गला रेत देने की धमकी देता था. मजबूरन युवती उसके कहने पर गलत काम करने पर मजबूर हो गई. युवती ने बताया कि इस दौरान उसने कई बार बचकर भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पायी.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुलाम रसूल जब भी घर से बाहर निकलता तो मोबाइल अपने साथ लेकर, कमरे के गेट में बाहर से ताला मार कर जाता था. गुरूवार को उसने युवती को कहा कि आज अच्छा पैसा देने वाला ग्राहक मिला है इसलिए उसे वैशाली गढ़ चलना होगा. रास्ते में अख्तियारपुर के पास युवती हिम्मत करके चलती बाइक से कूद गई औक शोर मचाने लगी. इसके बाद उसकी कहानी सामने आयी. थानेदार मणिभूषण ने मीडिया को बताया कि युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.