बिहार में गर्मी और लू से त्राहिमाम : अरवल में हीटवेव से अबतक 9 लोगों की मौत, लू वार्ड में लटका ताला

बिहार में गर्मी और लू से त्राहिमाम : अरवल में हीटवेव से अबतक 9 लोगों की मौत, लू वार्ड में लटका ताला

ARWAL: बिहार में भीषण गर्मी और लू के कारण त्राहिमाम की स्थिति हो गई है। लू लगने से राज्यभर में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मौसम विभाग की तरफ से गर्मी और लू को लेकर लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। लू के कारण केवल अरवल में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।


दरअसल, अरवल में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद प्रशासन के स्तर से इससे बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। लू के कारण बीमार हुए मरीजों को सदर अस्पताल लाया जा रहा है। पिछले 2 दिनों के भीतर जिले में 9 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को 6 लोगों की हीटवेव से मौत हुई थी जबकि शनिवार को भी तीन लोगों ने दम तोड़ दिया हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।


मृतकों के परिजनों के परिजनों का कहना है कि लू लगने के कारण अचानक बीमार हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन लू से मौत का पुष्टि नहीं कर रहा है। वही परिजन भी बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर चले जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा हीटवेव को लेकर किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। 


गर्मी के मौसम शुरू होते ही सदर अस्पताल में एसी से लैस 10 बेड का लू वार्ड बनाया गया था। हीटवेब के शिकार बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं लेकिन लू वार्ड का ताला अस्पताल प्रशासन ने नहीं खोला है और न हीं आज तक लू वार्ड में एक भी मरीज भर्ती हुआ है। अरवल सदर अस्पताल में हर एक 4 घंटे के बाद 1 मरीजों की मौत हो रही है। लगातार हो रही मौतों के बाद भी अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन लू से मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।