PATNA: बिहार में कोरोना को लेकर जिला से लेकर अनुमंडल, ब्लॉक तक लॉक डाउन कर दिया गया है. लेकिन इस दौरान बिहार के लोगों के बीच कई तरह की भ्रम की स्थिति हुई है कि आखिर लॉक डाउन के दौरान क्या होगा. इस स्थिति को स्पष्ट किया जा रहा है.
ये रहेगा बंद
लॉक डाउन के दौरान निजी प्रतिष्ठान, निजी ऑफिस, सरकारी ऑफिस, सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है. इन विभाग में काम करने वाले लोग ऑफिस नहीं आएंगे.
लॉक डाउन में ये रहेगा खुला
बिहार में लॉक डाउन के दौरान जरूरी सेवा जारी रहेगी. किराना दुकान, मेडिकल दुकान, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड, डेयरी, डेयरी से संबंधित संस्थान, पेट्रोल पंप, सीएनजी, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, अखबार का ऑफिस, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संस्थान खुला रहेगा. इन संस्थानों में चलने वाले वाहनों को रोका नहीं जाएगा. फल सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी.इसको लेकर आपको परेशान रहने की जरूरत नहीं है.
ट्रेन, बस, हवाई सेवा ठप
बिहार में ट्रेन, बस और हवाई सेवा ठप हो गए है. ट्रेन और बस सेवा 31 मार्च तक के लिए बंद है. पटना में चलने वाली सिटी बसें भी 31 मार्च तक बंद रहेगी. हवाई सेवा बंद करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उड्डयन मंत्री से अपील की है. अगर आपको जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकले.