बाढ़ से त्राहिमाम कर रही है जनता, सरकार सो रही है चैन की नींद

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Aug 2020 12:19:23 PM IST

बाढ़ से त्राहिमाम कर रही है जनता, सरकार सो रही है चैन की नींद

- फ़ोटो

PATNA: बाढ़ को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन नीतीश सरकार चैन की नींद सो रही है. 

तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 137 दिन से घर से बाहर नहीं निकले है. जलसंसाधन और आपदा मंत्री भी लापता है. सब घर में बैठे ज़ुबानी तीर चला रहे है. इनकी अव्यवस्था के चलते लोग महामारी से मर रहे है जनता त्राहिमाम है लेकिन ये हुक्मरान चैन की नींद सो रहे है? पता नहीं इनमें झूठ बोलने और सोने की हिम्मत कहां से आती है?.


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 14 ज़िलों के लाखों बाढ़ प्रभावित लोग कोरोना महामारी के बीच भूखे-प्यासे बारिश और धूप के बीच बांधों ,सड़कों पर और खुले आसमां के नीचे रह रहे है. कहीं कोई सुविधा और राहत नहीं. बाढ़ इस 15 साल सुशासनी सरकार के लिए भ्रष्टाचार रूपी दुधारू गाय बन चुकी है. बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों कई जिलों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. इस दौरान सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी पर कई बार आरोप लग चुका है कि जब भी आपदा बिहार में आता हैं तो वह लापता हो जाते हैं. लेकिन इस बार वह लोगों के बीच जा रहे हैं. चाहे इसका कारण चुनाव ही क्यों का ना हो.