बिहार में लगा महाजाम तो दूल्हे राजा स्कूटी पर दुल्हनिया लेकर पहुंचे घर, जानें जल्दबाजी की वजह...

बिहार में लगा महाजाम तो दूल्हे राजा स्कूटी पर दुल्हनिया लेकर पहुंचे घर, जानें जल्दबाजी की वजह...

BHAGALPUR: बिहार में जाम से लोग अक्सर परेशान नजर आते है. लगभग हर दिन ही लोग भीषण जाम से त्रस्त रहते हैं. इस जाम में कभी स्कूल के वाहन तो कभी एंबुलेंस का जाम में फंसना तो आम नजारा है. ताजा मामला भागलपुर जिले का है जहां लोगों की नजर उस वक्त ठहर गई जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर स्कूटी से जा रहा था. लोगों ने जब इसकी वजह पूछी तो दुल्हे ने बताया की जाम की वजह से मजबूरन उसे अपनी दुल्हन लेकर स्कूटी से जाना पड़ रहा है.


यह घटना  भागलपुर-कहलगांव नेशनल हाइवे का है जहा शंकरपुर से आमापुर तक जाम होने की वजह से दूल्हा गाड़ी फंस गया था. जिससे परेशान हो कर उसने घर से स्कूटी मंगवा ली और अपनी दुल्हनिया को स्कूटी पर बैठा कर अपने घर पहुंच गया. इस बारे में ल्हा रणवीर कुमार ने बताया कि बुधवार को बरात लेकर बेगूसराय गया था. शादी करके सुबह ही वहां से निकला.


वही दुल्हे ने बताया कि सबौर आने के बाद उसने घर फोन किया कि वह आधे घंटे में पहुंचने वाला है जिसके बाद घर की महिलाएं आरती का थाल लेकर इंतजार करने लगी. लेकिन घंटों बाद जब वह नहीं पहुंचा तो घर से बार बार फोन आने लगा. वहां से उसका घर मात्र आधा KM था. फिर दो घंटे जाम में फंसे रहने के बाद दूल्हा घर से स्कूटी मंगवायी और दुल्हनियां को लेकर अपने घर पहुंचा. इसके बाद सारी रस्म पूरी हुई.