कोरोना वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, शुरू हो गई सियासत

कोरोना वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट, शुरू हो गई सियासत

PATNA : भारत में कोरोना वायरस के फैलते ही बिहार को अलर्ट कर दिया गया है. बिहार में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. नेपाल से सटे होने के कारण बिहार डेंजर जोन में है. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. 

कोरोना वायरस को लेकर विपक्ष ने सरकार के ऊपर जोरदार हमला बोला है.  विपक्ष का आरोप है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही ध्वस्त है. ऐसे में कोरोना को लेकर अब तक सरकार की तरफ से कोई खास सतर्कता बरतनी चाहिए उसमें अभी लापरवाही है. इसको गंभीरता से नहीं ले रही है. 

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि गंभीर बीमार कोरोना होने के बाद भी बिहार सरकार सतर्क नहीं है. सरकार कोई हुई है. सरकार नाम का कोई चीज नहीं है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है. ऐसे में कैस इलाज होगा. सरकार को अलर्ट रहना चाहिए.