PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 421 नये मामले दर्ज किए गये हैं. वहीं, इस दौरान 275 मरीज ठीक हुए हैं. राजधानी पटना की बात करे तो सबसे अधिक 167 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 25 हजार 475 सैम्पल की कोरोना टेस्टिंग हुई.
बिहार में जिन जिलों में सर्वाधिक संक्रमण के नए मरीजों की पहचान की जा रही है, उसमें पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया शामिल है. 20 से अधिक नए संक्रमित मरीजों की पहचान इन्हीं चार जिलों में हो रही है. वहीं खगड़िया में भी 20 से अधिक संक्रमित 10 जुलाई को मिले हैं. पटना में औसतन 150 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं.
राजधानी पटना की बात करें तो 10 जुलाई को 167, 09 को 220 और 08 जुलाई को 165 नए संक्रमित मिले थे. वहीं, गया में 08 को 46, 09 को 02 और 10 जुलाई को 45, भागलपुर में 08 व 09 जुलाई को17 व 40 संक्रमित मिले थे. मुजफ्फरपुर में 24 व 15 नए संक्रमित की पहचान की गई. वहीं, भागलपुर में कुल 167 एक्टिव मजीर हैं.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सरकार कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना अनिवार्य कर सकती है. इसमें मास्क का प्रयोग जरूरी किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अबतक आधिकारित रूप से आदेश जरी नहीं किया गया है.