कांग्रेस ने सभी विधायकों को टिकट नहीं काटने का दिया भरोसा, कहा..चुनाव की तैयारी करें

कांग्रेस ने सभी विधायकों को टिकट नहीं काटने का दिया भरोसा, कहा..चुनाव की तैयारी करें

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टी के विधायकों को डर लग रहा है कि कही इस बार उनका पत्ता साफ न हो जाए, लेकिन कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को भरोसा दिया है कि टिकट नहीं कटेगा. आपलोग चुनाव की तैयारी में जुट जाए. 

इस बार कांग्रेस ने किसी का टिकट नहीं काटने का मन बनाते हुए सभी को अपने क्षेत्र में तैयारी करने की हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद विधायकों ने राहत की सांस ली है. अगर कोई विधायक दूसरे दल में जाता है, तभी उसकी जगह पर दूसरे उम्मीदवार को मौका मिल पाएगा. 

तीन नेता बनाएंगे रणनीति

कांग्रेस आलाकमान ने  बिहार विधानसभा चुनाव में रणनीति और सीटों के चयन और बंटवारे को लेकर पार्टी के सीनियर नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल को जिम्मेवारी दी है. ये सभी आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता के सहयोग से अहमद पटेल की लालू यादव से सीट के मसले पर लगातार बात हो रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस बिहार में 80 सीटों की दावेदारी पेश करेगी. अगर इतनी सीटें मिल जाती है तो नए नेताओं को मौका इस बार मिलेगा.