PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है कि राज्य में जल्द ही 3 फाइव स्टार होटल का निर्माण शुरू किया जाएगा। सीएम ने इसके आलावा राज्य के युवाओं के लिए नौकरी देने का भी निर्णय लिया है। इसके तरह राज्य में पंचायती राज्य विभाग में 675 लिपिक की बहाली पर मुहर लग गई है।
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार के तरफ से बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी पटना में जल्द ही तीन जगहों पर फाइव स्टार होटल का निर्माण करवाया जाएगा। यह निर्माण पीपीपी मोड पर करवाने का निर्णय लिया गया है। होटल पाटलिपुत्रा, बांकीपुर बस स्टैंड, सुल्तान पैलस की जमीन पर पांच सितारा होटल बनेगा।
बताया जा रहा है कि, आधारभूत संरचना विकास सामर्थकारी अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पीपीपी मोड में इसका निर्माण कराया जाएगा। लीज की अवधि 45 वर्ष या उससे ज्यादा तय की जाएगी। बिहार में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इसकी जरूरत महसूस की गई।
आपको बताते चलें कि, पर्यटन निगम के एमडी नंदकिशोर बताया कि वर्ष 2015 से बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या 2.80 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या 9.24 लाख थी। अब इस प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी।