1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Feb 2024 05:51:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सियासी खेला खत्म होने के बाद दूसरा खेल शुरू हो गया है. विधानसभा में आज नीतीश कुमार ने कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त करने वालों को वे छोड़ेंगे नहीं. वहीं, सम्राट चौधरी ने इलाज करने की चेतावनी दी थी. अब इलाज शुरू हो गया है.
जेडीयू के दो विधायकों के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खास बात ये है कि इसमें जेडीयू के ही एक विधायक और तेजस्वी यादव के करीबी पर अपहरण का आरोप लगाया गया है.
पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू के विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ये प्राथमिकी जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू के विधायक डॉ संजीव और तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील कुमार राय ने मिलकर दोनों विधायकों का अपहरण कर लिया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है.
बता दें कि जेडीयू के विधायक डॉ संजीव पर पार्टी के विधायकों को तोड़ने का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया जा रहा है. रविवार की रात जेडीयू विधायक डॉ संजीव को नवादा में पुलिस ने रोका था. उन्हें रात भर पुलिस की सुरक्षा में नवादा के एक सरकारी गेस्ट हाउस में रोका गया था. सुबह पुलिस की सुरक्षा में उन्हें विधानसभा लाया गया. डॉ संजीव ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और सरकार के विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट भी दिया था.
वहीं, बीमा भारती विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने के बाद विधानसभा में पहुंची थी. बीमा भारती ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा था कि उन्हें मोकामा में पुलिस ने रोक लिया था और उनके पति और बेटे को हिरासत में ले लिया था. बीमा भारती कह रही थीं कि इसके कारण ही वे विधानसभा में लेट से पहुंची. उधर, जेडीयू के विधायक दिलीप राय तो सदन में पहुंचे ही नहीं. अब उनके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.