बिहार में जेडीयू और बीजेपी में नहीं है वैकेंसी, महागठबंधन के किसी नेता को NDA में नहीं मिलेगी एंट्री

बिहार में जेडीयू और बीजेपी में नहीं है वैकेंसी, महागठबंधन के किसी नेता को NDA में नहीं मिलेगी एंट्री

PATNA : जेडीयू और बीजेपी में वैकेंसी नहीं है। ये कहना जेडीयू नेता अजय आलोक का। उन्होनें कहा कि अब समय आ गया है कि अब महागठबंधन के नेता उसे ठगबंधन बता कर जेडीयू-बीजेपी में इंट्री की कोशिश करेंगे लेकिन उनका दाल यहां नहीं गलने वाली है। 


अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आने वाले बिहार चुनाव में जो दल अपने आप को स्वयंभू महागठबंधन का हिस्सा मानते हैं उनके अधिकांश नेता इसे महाठगबंधन कहते हुए देर नहीं करेंगे ।कौवों की काउ काउ की शुरुआत हो चुकी हैं । Jdu और भाजपा में vacancy नहीं हैं।


अजय आलोक ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कौवों की काउ-काउ शुरू हो चुकी है वे अब महागठबंधन को ठगबंधन बताने में देर नहीं लगाएंगे। ऐसे नेता अब एनडीए में आने की जुगत लगाएंगे। दरअसल अजय आलोक ने महागठबंधन के अंदर मची किचकिच के बीच महागठबंधन को निशाने पर लिया है। HAM और आरजेडी के बीच लगातार दूरी बढ़ती ही चली जा रही है।जीतन राम मांझी जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी दलित राजनीति का दांव खेलकर मांझी को चित करने में जुटे हैं। 


जेडीयू नेता अजय आलोक ने साफ तौर पर कह दिया है कि जो नेता अब महागठबंधन को महाठगबंधन बता कर एनडीए की रुख करने की सोच रहे हैं वे सुन ले कि  बीजेपी-जेडीयू में कोई वैकेंसी नहीं बची है। महागठबंधन के किसी भी नेता को एनडीए में इंट्री नहीं मिलने जा रही है।