बिहार में जारी है सियासी पोस्टर 'वॉर', RJD के पोस्टर के जबाव में पटना की सड़कों पर लगे नये पोस्टर, पोस्टरबाजी में कांग्रेस भी कूदी

बिहार में जारी है सियासी पोस्टर 'वॉर', RJD के पोस्टर के जबाव में पटना की सड़कों पर लगे नये पोस्टर, पोस्टरबाजी में कांग्रेस भी कूदी

PATNA: बिहार में सियासी पोस्टर 'वॉर' जारी है. जेडीयू के लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन का हिसाब मांगे जाने को लेकर आरजेडी ने शुक्रवार को पोस्टर जारी किया था. आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी की ओर से लगाए गए पोस्टर में केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया था. इसी पोस्टर के जबाव में अब पटना की सड़कों पर नये पोस्टर लगाये गये हैं.


जेडीयू के समर्थन में लगाये गये इस नये पोस्टर में आरजेडी के पोस्टर की गलतियां निकाली गई हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि जिसे शाब्दिक ज्ञान नहीं है वो राजनीतिक ज्ञान दे रहे हैं. जेडीयू के समर्थन में लगाये गये पोस्टर में लालू के शासन काल को भी दर्शाया गया है. पोस्टर के जरिये लालू प्रसाद पर हमला बोला गया है. इन सब के बीच कांग्रेस की तरफ से आज पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाये गये हैं. इस पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ एनडीए गठबंधन पर हमला बोला गया है. साथ ही नीतीश कुमार को उनके किये गये वादों के बारे में भी सवाल पूछा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि 'मिट्टी में मिल जाएंगे, बीजेपी में नहीं जाएंगे की बात कहने वाले दूसरे की मिट्टी और भूत की कहानी सुनाकर बिहार की जनता को खुद के वादे से भटका रहे हैं. '


इससे पहले जेडीयू की तरफ से लगाए गये पोस्टर में ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ लिखा था. जिसके बाद आरजेडी की तरफ से लगाए गये पोस्टर में ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा’ लिखा था. साथ ही इस वाक्य को नीति आयोग की ओर से प्रमाणित होने का दावा भी किया गया था.