बिहार में जारी है डेंगू का कहर, पटना में 9 साल के बच्चे की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Oct 2022 09:17:23 PM IST

बिहार में जारी है डेंगू का कहर, पटना में 9 साल के बच्चे की मौत

- फ़ोटो

PATNA: पूरे बिहार में डेंगू का कहर जारी है। डेंगू अपना पांव तेजी से पसारता जा रहा है। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां डेंगू के डंक का शिकार आज फिर एक मासूम हो गया। 9 साल के आरव राज की मौत डेंगू से हो गयी। 


मिली जानकारी के अनुसार आरव राज लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू के बड़े बेटे थे। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले भी तीन दिनों के भीतर तीन बच्चों की मौतें डेंगू से हो चुकी है।


 अब तक डेंगू से 5 लोगों की जान जा चुकी है। डेंगू से स्थिति और भयावह होती जा रही है। पटना में 213 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 3155 हो गयी है। डेंगू के बढ़ते केसेज को देखते हुए जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है। जहां स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं। कंट्रोल रूम नंबर 0612-2951964 पर फोन कर सकते हैं