बिहार में जमीन खरीदने-बेचने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, बस एक क्लिक पर मिलेगी ये जानकारी

बिहार में जमीन खरीदने-बेचने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, बस एक क्लिक पर मिलेगी ये जानकारी

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में अब जमीन की खरीद बिक्री करने वालों को अंचल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. बस एक क्लिक में जमीन का इतिहास मोबाइल पर मिल जाएगा. बता दे बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव जय सिंह मुजफ्फरपुर पहुंचे थे.  वे सबसे पहले वह मुशहरी अंचल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने नक्शा घर और अभिलेखागार का निरीक्षण किया. 


अभिलेखागार की पंजियों और अभिलेखों के रखरखाव को लेकर कहा कि आगामी चार से पांच महीना में सभी अभिलेखों की स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो कर दी जाएगी. इस काम के पूरा होने के बाद अब किसी अभिलेख के लिए किसी भी भूस्वामी को दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सभी अभिलेख मोबाइल पर ही ऑनलाइन मिल जाएगे. वही उन्होंने सभी कार्यों को तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि नक्शा लोगों को मिल रहा है. जिन राजस्व गांव का नक्शा उपलब्ध नहीं है, उसको जल्द से जल्द अपलोड किया जा रहा है. उसके बाद अंचल कार्यालय में पहुंचकर राजस्व कर्मचारियों से दी गई रिपोर्ट और मोबाइल एप की जानकारी ली.


वही निरीक्षण के दौरान जय सिंह ने बताया कि कई जगह रिपोर्ट में विरोधाभाषी होने पर कर्मचारियों को स्पष्ट रिपोर्ट करने की हिदायत दी. उन्होंने सभी कर्मचारियों को मोबाइल एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया. एप के जरिए से सभी जमाबंदी में आधार और मोबाइल नंबर जोड़ना है. हालांकि आधार देना स्वैच्छिक होगा. साथ ही परिमार्जन और जमाबंदी सुधार को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया.