SUPAUL: सुपौल में महज 9 धुर जमीन को लेकर खूनी खेल खेला गया है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें गोल लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने वाला आरोपी शख्स भी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के परसा वार्ड नंबर एक की है।
मृतक की पहचान परसा वार्ड नंबर एक निवासी सुखदेव साह के 25 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता सुखदेव साह और सीताराम साह के बीच महज 9 धुर जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मामला पुलिस के संज्ञान में था। मृतक के पिता सुखदेव साह ने सड़क के किनारे कुछ ईंटे जमा करके रखी थी, जिसे मंगलवार को हटाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी सीताराम साह अपने बेटों और समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा।
फिर क्या था दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी अपने घर गया और मुकेश के मुंह में गोली मार दी, गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं गोली मारने वाले आरोपी भी घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टरों ने उसे सिलिगुड़ी रेफर कर दिया है।