ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

बिहार में जानलेवा बनी हीट वेव: नालंदा में होमगार्ड जवान की मौत, बेगूसराय में महिला ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 May 2024 06:03:10 PM IST

बिहार में जानलेवा बनी हीट वेव: नालंदा में होमगार्ड जवान की मौत, बेगूसराय में महिला ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

NALANDA/BEGUSARAI: बिहार में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि घरों से निकलता तक मुश्किल हो गया है। औरंगाबाद में पिछले दो दिनों से तापमान काफी बढ़ा हुआ है वहां 48 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है उसी तरह कई जिलों का भी वही हाल है। अब हीट वेव बिहार में जानलेवा साबित हो रहा है। हीट वेव से अभी तक कई लोगों की मौत हो गयी है। नालंदा के एक दारोगा की भी मौत हीट वेव के कारण हो गयी है वही बेगूसराय में एक महिला ने भी दम तोड़ दिया है। 


खगड़िया की रहने वाली एक महिला बस से बेगूसराय पहुंची थी। बेगूसराय बस स्टैंड पर जैसे ही बस रुकी महिला उतरने लगी तभी वो हीट वेव की शिकार हुई और अचानक बेहोश होकर बस से नीचे गिर गयी। जिसके कुछ देर बार उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मृतका के पति को दी गयी। 


नालंदा में हीट वेव से होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई वही बीमार 16 लोगों का इलाज बिहराशरीफ के सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान  होमगार्ड का जवान रमेश प्रसाद के रूप में हुई है जो सिवान जिला के रहने वाले थे। बिहार शरीफ इलेक्शन ड्यूटी में आए हुए थे कि अचानक हीट वेव के शिकार हो गये। गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। 


बता दें कि नालंदा में पारा 44 डिग्री पहुंच गया है जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आज सुबह से 16 लोग हीट वेव के कारण बीमार हो गये जिन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गर्मी इतनी है कि लोग अपने घर से टेबल फैन लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हीट वेव के शिकार मरीजों को ठंडा पानी से नहलाया जा रहा है और शरीर पर बर्फ भी रखा जा रहा है।


वही मुंगेर जिले में भी हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप और लू से लोगों के बीच त्राहिमाम मचा हुआ है। मई के 28 दिनों में ही सदर अस्पताल में दस्त, डायरिया, बुखार व सांस की बेतहाशा गर्मी व उमस ने जहां लोगों के जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं गर्म हवाओं के कारण दस्त, डायरिया, बुखार और सांस की तकलीफ के मरीजों की संख्या भी अधिक हो गयी है। जिनका इलाज मुंगेर के सदर अस्पताल में चल रहा है।


 साथ ही मुंगेर जिले का तापमान वैसे तो 41 डिग्री सेल्सियस चला गया, लेकिन उमस के कारण लोगों को 41 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 50 डिग्री सेल्सियस तापमान का एहसास हो रहा है । मरीजों का इलाज कर रहे मुंगेर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.के.रंजन ने बताया की हीट स्ट्रोक से बचने के ले बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है. इसके लिये जरूरी है कि बिना आवश्यक कार्य के धूप में घरों से बाहर न निकलें तथा अधिक से अधिक पानी पीयें, ताकि शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे।


गर्मी में अधिकांश बीमारी का कारण शरीर में पानी की कमी ही होती है. गर्मी जानित बीमारी के एक माह के अंदर कुल 541 मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. इसमें दस्त व डायरिया के सर्वाधिक 419 मरीज भर्ती हुए हैं. जबकि सांस की तकलीफ से पीड़ित कुल 102 तथा बुखार के कुल 20 मरीजों को सदर अस्पताल में अबतक भर्ती किया गया।