1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Apr 2022 03:52:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इन दिनों चल रही गर्म हवाओं से लोग खासे परेशान है। लू के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन की तरफ से स्कूलों का समय लगातार घटाया जा रहा है। पटना डीएम ने बुधवार से बच्चों की स्कूल टाईमिंट फिर से चेंज की है। अब पौने 11 बजे तक ही स्कूल खुलेंगे। वही शिक्षा मंत्री ने कहा कि जरूरत होगी तो स्कूल भी बंद करेंगे।
वही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार का मकसद नहीं है कि विद्यालय को बंद किया जाए लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से हम समझौता भी नहीं कर सकते। पूरे बिहार में हीट वेव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। ऐसे में जो जरूरी होगा उसके हिसाब से सरकार आगे फैसला लेगी।