बिहार में हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, बीते साल के अनुभव से चेती सरकार

बिहार में हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, बीते साल के अनुभव से चेती सरकार

PATNA: कोरोना संकट के बीच नीतीश सरकार ने हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में हीट वेब की आशंका को देखते हुए अलर्ट मोड पर रह जाए. दरअसल सरकार बीते साल हीट वेव के कारण बिहार में हुई मौत के मामलों को नहीं भूली है और यही कारण है कि पारा ऊपर जाने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया है.

 स्वास्थ विभाग की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के अलावे हीट वेव को लेकर भी गाइडलाइन जारी किए. सरकारी अस्पतालों में हिट वेव से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए अभी से व्यवस्था करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हीट वेव से बचाव के लिए अभी से जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने एहतियाती तौर पर यह कदम उठाए हैं. आपको याद दिला दें कि बीते साल बिहार में गर्मी की वजह से लगातार कई जिलों में दर्जनों लोग मारे गए थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ती गर्मी के कारण से प्रभावित जिलों में प्रोटोकॉल के मुताबिक इलाज की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. लोगों के बीच जागरूकता हो इसलिए अभियान चलाने का अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है. चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाके में बड़ी तादाद में बच्चों की मौत होती रही है. सरकार नहीं चाहती है कि कोरोना वायरस बीच-बीच में या ऐसे मामले उसकी मुसीबत बढ़ाएं.