PATNA : बिहार में कोरोना को लेकर हर दिन गंभीर होती जा रही स्थिति के बीच जेडीयू ने एक बार फिर कहा है कि विधानसभा चुनाव हर हाल में समय पर ही होना चाहिये. जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव को टाला नही जाना चाहिये. गौरतलब है कि बिहार की कई पार्टियां चुनाव टालने के पक्ष में हैं. लेकिन जेडीयू के बेताबी छिपाये नहीं छिप रही है
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव को समय पर ही कराना चाहिये. तभी नई सरकार विकास के लिए काम कर सकेगी. राजीव रंजन ने कहा कि ये जेडीयू की जिम्मेवारी है कि विधानसभा चुनाव समय पर हो. जेडीयू चुनाव पर फोकस कर रही है ताकि नई सरकार विकास के लिए काम कर सके.
राजीव रंजन ने कहा कि कोरोनो के नाम पर चुनाव टालने की मांग गलत है. विपक्षी पार्टियों का ये आरोप भी सही नहीं है कि नीतीश सरकार कोरोनो से बचाव और इलाज के लिए काम नहीं कर रही है. उन्होंने कि बिहार सरकार कोरोना और बाढ़ प्रबंधन पर काम कर रही है. उन्होंने विपक्ष के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि बिहार सरकार उपेक्षा कर रही है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों में 5,000 और बेड की व्यवस्था की है. इसके साथ ही हर दिन 20,000 कोरोना वायरस के टेस्ट के टारगेट को सेट किया गया है.
विपक्षी पार्टियां कर रही हैं चुनाव टालने की मांग
गौरतलब है कि बिहार की विपक्षी पार्टियों के साथ साथ एनडीए में शामिल पार्टी LJP ने भी बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग की है. बिहार में कोरोना को लेकर हर रोज विकट होती जा रही स्थिति को देखते हुए चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि वे बिहार में लाशों के ढ़ेर पर चुनाव नहीं होने देंगे.
लेकिन बिहार में खराब होते जा रहे हालात के बावजूद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू हर हाल में चुनाव कराने की मांग पर अड़ी है. पार्टी के कई नेता पहले ही बयान दे चुके हैं कि जब कोरोना के समय अमेरिका, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर में चुनाव हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं.