1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 May 2023 11:38:34 AM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बिहार के बेतिया जिले में 200 साल पुराना पेड़ घर पर गिर गया. जहां दबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. और घर में मौजूद एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में एडमिट कराया. जहां उनलोगों का इलाज चल रहा है.
यह घटना जिले के योगापट्टी के शनिचरी थाना क्षेत्र में गोरा बेलवां गांव है. जहां शनिचरी से मच्छरगांवा के मुख्य सड़क के किनारे काफी पुराना पेड़ था जो अचानक घर पर गिर गया. पेड़ गिरने के बाद गोरा बेलवां गांव 80 साल के निवासी पारस पासवान की मौत हो गई. और उनकी बहु और पोते की हालत बेहद ही गंभीर हो गई है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद शनिचरी थाना पुलिस पहुंची और JCB के सहयोग से पेड़ के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. वही पेड़ के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. जहां उनदोनों घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. ग्रामीणों ने इस परिवार की आजिविका के लिए सरकार से गुहार लगाते हुए शनिचरी- योगापट्टी मुख्य सड़क को भी घंटों तक जाम रखा.