SUPAUL: बिहार में गर्मी अपने चरम पर है. भीषण गर्मी के सितम की नयी कहानियां सामने आ रही हैं. धूप में खड़ी एक मोटरसाइकिल में वाहन मालिक ने जैसे ही स्टार्ट बटन दबाया, वैसे ही आग लग गयी. वाहन मालिक ने बाइक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी.
ये घटना बिहार के सुपौल शहर में हुई है. सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में सोमवार की दोपहर धूप में खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. बाइक स्टार्ट कर रहे शिक्षक अमित कुमार कूद कर भागे तब उनकी जान बची. उनकी बाइक काफी देर से धूप में खड़ी थी, जिसे स्टार्ट करते ही उसमें आग लग गयी. बाइक जल कर खाक हो गयी.
बाइक के मालिक अमित कुमार ने बताया कि वे स्कूल में शिक्षक हैं. आज दोपहर वे स्कूल से घर आये तो चिलचिलाती धूप के कारण कहीं बाहर निकलने का मन नहीं हुआ. ऐसे में अमित कुमार ने अपनी बाइक को घर के बाहर ही खड़ी कर दिया और खुद आराम करने चले. कुछ घंटे बाद वे घर से बाजार जाने के लिए निकले. जैसे ही बाइक पर बैठ कर स्टार्ट बटन दबाया वैसे ही उसमें आग लग गई. आग इतनी तेजी से से लगी कि अमित कुमार के होश उड़ गये. वे बाइक से कूद कर भागे. तब जाकर उनकी जान बची.
बाइक के मालिक अमित कुमार ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी. उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पहुंचे. लेकिन किसी को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला. कुछ ही देर में मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई.
बाइक में आग कैसे लगी इस पर अमित कुमार अनभिज्ञता जता रहे हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज धूप में गाड़ी खड़ी रहने के कारण बाइक काफी ज्यादा गर्म हो गया था. शायद इसी कारण स्टार्ट होते ही आग लग गई. धूप में खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.