SITAMARHI/ CHHAPRA: बिहार में बढ़ती गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। राज्य के अलग-अलग जिलों से आग लगने की खबर सामने आ रही है। ताजा घटना सीतीमढ़ी और सारण से सामने आई है। सीतामढ़ी में भीषण अग्निकांड में 50 घर जल गए जबकि एक बच्ची की झुलसने से मौत हो गई वहीं छपरा में बिजली की चिंगारी से लगी आग में करीब 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पहला मामला सीतामढ़ी का है, जहां बेलसंड थाना क्षेत्र के मौलानगर 50 घरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक बच्ची की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
उधर, छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र के भीमाबांध में बिजली तार से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में करीब 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई है जबकि कई झोपड़ियां भी आग में स्वाहा हो गई हैं। आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं राज्य के अन्य जिलों से भी अगलगी की खबर आ रही है।